
गया ।प्रतिबंधित भाकपा माओवादी के बिहार झारखंड छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के एक्शन कमेटी के सदस्य तथा शीर्ष नक्सली विजय यादव उर्फ संदीप यादव की मौत की सूचना मिली है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपवर्ती जंगल में बीमारी के कारण संदीप यादव की मौत हो गई और उसके शव को पैतृक गांव लुटुआ थाना के बाबूरामडीह लाया गया है ।
संदीप यादव के शव को बुधवार की शाम जंगल गए चरवाहों ने देखा और इसकी सूचना उनके घर को दी। सूचना मिलते ही है सबको गांव लाया गया जहां उनकी पहचान उनके बेटे सोनू कुमार एवं पिता रामदेव यादव ने की है।
हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर औरंगाबाद के पुलिस अधीक्ष कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि उन्हें ऐसी सूचना मिली है जिसकी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।