
औरंगाबाद। शुक्रवार की देर शाम नगर थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर शादी के मंत्रोचार एवं मंगल गीत से गूंज उठा। क्योंकि महिला थानाध्यक्ष कुमकुम कुमारी के प्रयास से एक प्रेमी युगल की शादी धूमधाम से कराई जा रही थी। देर रात तक संपन्न हुई इस वैवाहिक कार्यक्रम में प्रेमी युगल के माता पिता के साथ-साथ बराती और सराती के रूप में सादे ड्रेस में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे और सबों ने नव दंपति को अपना आशीर्वाद दिया।
महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि फेसर थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव निवासी गंगा साव के पुत्र तुलसी कुमार की आंखें फेसर थाना क्षेत्र के ही तेतरिया निवासी अनिल साव की पुत्री प्रियंका कुमारी के साथ चार हुई थी। दोनों प्रेमी प्रेमिका दूर के रिश्तेदार भी थे। प्रेमिका की बहन की शादी प्रेमी के गांव में ही हुई थी। अपने बहन के घर आने जाने के क्रम में प्रियंका तुलसी के संपर्क में आई और दोनों में प्रेम हो गया ।
शुरुआती दौर में दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया प्रेमी तुलसी का मन अपने प्रेमिका से भरता गया। इधर प्रेमिका शादी का दबाव बनाने लगी। लेकिन वह भागने लगा। क्योंकि प्रेमी दहेज के चक्कर में पड़कर दूसरी शादी करना चाहता था। प्रेमी के व्यवहार को देखकर प्रियंका उसकी शिकायत लेकर महिला थाना पहुंची थी और प्रेमी से शादी कराने की गुहार लगाई ।
प्रियंका से प्राप्त आवेदन के आलोक में कार्रवाई करने के दौरान प्रेमी इधर उधर भागता रहा प्रेमिका हर हाल में उसी से शादी करना चाहती थी। ऐसी स्थिति में जब प्रेमी के मां को कस्टडी में लिया गया। तो सभी थाने पहुंचे। दोनों परिवार के बीच आपसी सहमति बनाकर शुक्रवार को उनकी शादी करा दी गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि शादी के बाद नव दंपति को सभी परिजनों ने आशीर्वाद दिया और मंगल भविष्य की कामना की साथ ही साथ प्रियंका को सही तरीके से रखने, मारपीट नहीं करने से संबंधित बॉन्ड भरकर उन्हें विदा किया गया।