
औरंगाबाद। जिला स्वास्थ समिति, औरंगाबाद द्वारा संचालित सारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद द्वारा सिविल कोर्ट कंपाउंड में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत एक विशेष दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.
स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी द्वारा किया गया. कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील दत्त पांडे, अमित कुमार सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर एवं जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ कुमार महेंद्र प्रताप साथ रहे.
जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ कुमार मनोज द्वारा बताया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विधिक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. विधिक जागरूकता के साथ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर लोगों को हेल्थ एंड वैलनेस के प्रति सचेत करना स्वास्थ्य शिविर के आयोजन का उद्देश्य रखा गया था. इस दौरान विधिक जानकारी के साथ-साथ ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर इत्यादि की जांच के साथ-साथ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परामर्श भी दिया गया.
जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन जिले में कराया जा रहा है. संस्थान में इलाज हेतु आने के लिए लोगों को प्रेरित करने तथा व्यक्तिगत स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने हेतु प्रत्येक माह विशेष दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है. संस्थान का संचालन सिन्हा कॉलेज मोड़ के समीप किराए के मकान में कराया जा रहा है.
विधिक सेवा प्राधिकार के पदाधिकारियों के साथ साथ, स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदाधिकारी एवं कर्मी स्वास्थ्य शिविर के सफल क्रियान्वयन में सहायक रहे. डीपीएम डॉ कुमार मनोज, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्याम कुमार, डॉ हर्ष राज, डॉ शरमद आलम, डाटा ऑपरेटर मंटू कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.