
गोह से सिकंदर पासवान की रिपोर्ट
औरंगाबाद।गोह के एक गांव में सोमवार की रात घर मे घुसकर बीए की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है और इस मामले में पीड़िता ने गोह थाने में कारवाई के लिए आवेदन दिया है। थाने में दिए आवेदन में पीड़िता ने गांव के ही ईश्वर चौधरी के साथ साथ दो अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।
पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया है कि सोमवार की रात जब वह बरामदे में पढ़ाई कर रही थी। तभी तीनो दरिंदे घर के पीछे वाली छत से उतरकर आंगन में आ गए और उसके साथ दुष्कर्म करने के नियत से टूट पड़े। तीनों के द्वारा की जा रही जबरदस्ती का विरोध कर जब जोर जोर चिल्लाने लगी तभी अन्य कमरे में सो रही बहन, नानी एवं नाना शोरगुल सुनकर जाग गए और दौड़कर पहुंचे।
पकड़ाने के डर से सभी दरिंदे फ़ायरिंग करते हुए भाग निकलें। इस दौरान हुई धक्कामुक्की एवं मारपीट में पीड़िता के साथ साथ तीन अन्य परिजन भी घायल हो गए। सभी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि आवेदन मिला है। जिसकी जांच की जा रही हैं ।