
औरंगाबाद। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आपके सांसद आपके द्वार जनसंवाद कार्यक्रम के तहत औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह रविवार को सदर प्रखंड के सोखया गांव पहुंचे। गांव में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा एवं संचालन सुरेश शर्मा ने किया। इस दौरान आस पास के क्षेत्रों से आये ग्रामीणों ने अपनी समस्या से सांसद को अवगत कराया। सांसद ने सभी ग्रामीणों के समस्या को बारी बारी से सुना और कई शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया।
इसी क्रम में प्रमोद सिंह (नेहुटा) ने नल जल की समस्या, रमेश कुमार ने रास्ता संबंधित गली नली की समस्या एवं लपुरा में चापाकल की समस्या, नेपाली सिंह ने सांसद को बताया कि खाद विक्रेता के द्वारा उचित मूल्य से ज्यादा पैसा लेकर खाद की बिक्री की समस्या से अवगत कराया और कहा कि किसानों की मजबूरी वश अपने फसल को बचाने के लिए खाद को खरीदना पड़ रहा है। सांसद ने तुरंत जिला कृषि पदाधिकारी से फोन पर बात किया एवं इस समस्या से उन्हें अवगत कराया।
कृषि पदाधिकारी ने भरोसा दिलाया एवं उनके द्वारा इसकी जाँच किये जाने की बात कही गयी। उन्होंने कहा कि इसका औचक निरीक्षण भी कराया जा रहा है और जो भी खाद विक्रेता दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सांसद ने कहा कि आप अपने गाँव को छोटा ही सही लेकिन अपने गाँव को आदर्श गाँव बनाइए एवं आपस में मिलजुल कर रहिए।सांसद को ग्रामीणों के द्वारा जो सार्वजनिक रास्ता को बंद किया गया है उस रास्ता को दिखाया गया। सांसद ने गाँव में सरकार द्वारा बनाया गया किसान भवन को सांसद ने निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा गरीबों के लिए विभिन्न तरह की जनउपयोगी योजनाएँ चलाए जा रही है।भारत सरकार 35 रुपए किलो चावल खरीदकर और जन वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को 2 रुपए किलो अनाज उपलब्ध करा रही है। कोरोना काल में पिछले 2 साल से गरीबों को 5 किलो अनाज फ्री में दिया जा रहा है।
सांसद ने द्वादश ज्योतिर्लिंग की चर्चा करते हुए कहा कि उन्ही ज्योतिर्लिंग में एक प्राचीन धार्मिक नगरी काशी विश्वनाथ धाम है और इसका सौंदर्यीकरण तथा समग्र विकास के अद्भुत कार्य का लोकार्पण 13 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलो के द्वारा किया जा रहा है। इस लोकार्पण की देशवासियों द्वारा सदियों से प्रतीक्षा की जा रही थी और 13 को ही दिव्य काशी-भव्य काशी का संकल्प साकार हो रहा है।सांसद ने कहा कि यह हम सभी देशवासियों के लिए अत्यंत ही प्रसन्नता एवं गौरव का विषय है।ऐसी महान काशी का पुनरोद्धार भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में मंझार मुखिया प्रतिनिधि अजय साव,नौगढ़ मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप यादव, मुखिया प्रफुल्ल सिंह, बिनोद सिंह, सत्येन्द्र सिंह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विनय सिंह, अनिल सिंह, मुकेश सिंह, आलोक सिंह, मितेन्द्र सिंह, भरत सिंह, तीर्थ नारायण वैश्य, संगेश सिंह, गुड़िया सिंह, सरस्वती सिंह, सारिका कुमारी, इन्दु सिंह, सुमन अग्रवाल, सुनीता सिंह, जितेन्द्र गुप्ता, सुबोध सिंह, दिनेश सिंह, प्रभात कुमार, मृत्युंजय कुमार, राहुल कुमार, श्यामदीप विश्वकर्मा, राजकुमार, विजय यादव, शिवपूजन शर्मा, मनोज चन्द्रवंशी एवं सैंकड़ो ग्रामीम शामिल हुए।