
गोह से सिकंदर पासवान की रिपोर्ट
औरंगाबाद।गोह थाना क्षेत्र के के महुआ धाम दामोदर पुर गांव में सोमवार रात्रि एक बजकर 33 मिनट पर दो अज्ञात युवक ने आकर संतोष साव के घर पर फायरिंग की और फरार ही गोली चला कर फरार हो गया।
बताया जाता है कि संतोष साव के फोन पर 25 तारीख को धमकी मिली थी कि अढ़ाई लाख रुपया दो नही तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। इसकी सूचना गोह पुलिस को लिखित शिकायत की गई थी।लेकिन कोई करवाई नही की गई। कारवाई नही होने से धमकी देने के चार दिन बाद संतोष साव के घर पर गोली चला कर फरार हो गया।इस घटना की सारी गतिविधि सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई।
गोह थानाध्यक्ष समीम अहमद ने बताया कि गोली चलने की लिखित शिकायत मिली है।मामला की जाँच कर आगे की करवाई की जायेगी।