
औरंगाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत औरंगाबाद ज़िले के जम्होर थाना अंतर्गत महथु गांव में तालाब निर्माण कार्य को निरीक्षण करने डीएम सौरभ जोरवाल पहुंचे.
उन्होंने तालाब पर मनरेगा के तहत कार्य कर रहे मजदूरों से वार्ता भी की। कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमृत सरोवर योजना केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हैं. साथ ही निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित किया है कि मजदूरों के लिए तालाब पर पानी व छाया आदि की व्यवस्था का खयाल रखें.
इस निर्माण कार्य में मजदूर की कोई कमी ना हो ताकि निर्माण कार्य प्रभावित ना हों. यदि तालाब के निर्माण में किसी तरह की लापरवाही बरती जाती है, तो जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएंगी. तालाबों पर मनरेगा के तहत कार्य कराकर पौधारोपण एवं सुंदरीकरण कराया जाएं.
इस तालाब को बहुउद्देशीय स्वरूप में बनाया जाना अति आवश्यक है। मानव जीवन का आधार जल है लेकिन धीरे-धीरे जल स्तर कम होता जा रहा हैं.जल स्तर को सामान्य बनाए रखने के लिए तालाबों का जीर्णोद्धार अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत कार्य कराया जा रहा हैं, जिससे जनपद के भूगर्भ जल का संरक्षण व संवर्धन हो सके.