
औरंगाबाद। सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुंशी बीघा गांव के समीप एनएच 19 पर गुरुवार की देर शाम अनियंत्रित हुए बाइक सवार ने सड़क किनारे शौच कर रहे एक युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे स्थानीय लोगों की मदद से दोनो को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया।
मगर बाइक सवार की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया है। शौच कर रहे युवक की पहचान गांव के ही राकेश कुमार के रूप में की गई है। जबकि गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार युवक की पहचान शहर के कर रोड वार्ड नंबर 2 निवासी संतोष चंद्रवंशी के पुत्र नीरज चंद्रवंशी के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नीरज अपनी बाइक से मदनपुर की तरफ जा रहा था कि अचानक उसकी बाइक मुंशी बिगहा के समीप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए शौच कर रहे युवक को हल्का टक्कर मारते हुए सड़क के नीचे चार्ट में पलट गई।
इस हादसे में शौच कर रहे युवक को तो हल्की चोट आई। लेकिन नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।