
औरंगाबाद। व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित जिला विधिक संघ के प्रांगण में सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गयी। पुण्यतिथि के अवसर पर सर्वप्रथम उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर अधिवक्ताओं ने उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी। पुण्यतिथि समारोह में उपस्थित अधिवक्ताओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर पटेल जी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
हिंदू जागरण मंच औरंगाबाद के तत्वधान में विधि संघ के सचिव पद के उम्मीदवार अधिवक्ता नागेंद्र सिंह ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल जी को भारत के नव निर्माण में उनकी अदभ्य इच्छाशक्ति के कारण ही लौह पुरुष की उपाधि से विभूषित कीट गया।उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती। देश की आजादी में और आजादी के बाद इन्होंने जो लड़ाई लड़ी उसके लिए देशवासी ऋणी हैं और ऋणी रहेंगे। अगर ये आजादी के बाद कुछ और समय रहे होते तो देश की भौगोलिक आर्थिक और राजनीतिक मानचित्र कुछ और होता।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्वेश कुमार सिंह ने तथा इस संचालन भावी कोषाधक्ष प्रत्यासी नवीन कुमार ने किया। इस अवसर पर संगठन के जिला मंत्री राजीव सिंह, मीडिया प्रभारी अविनाश कुमार और जिला विधि संघ के रंग बहादुर सिंह, मेराज खान, नरेंद्र सिंह, अजय कुमार सिंह, उदय कुमार मिश्रा, पप्पू सिंह, नवीन कुमार, विनय श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार, राजीव पाठक, संतोष कुमार सहित कई अन्य कई लोग शामिल रहे।