
औरंगाबाद। शहर के शिव वाटिका विद्या मंदिर के प्रांगण में बुधवार को छात्र-छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं ने भारत रत्न से नवाजे गए लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई पुण्यतिथि के अवसर पर उनके तैल चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर और उसके बाद 1 मिनट के मौन धारण कर उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने बताया कि लौह पुरुष देश के सर्वोच्च नागरिक थे भारत की आजादी की लड़ाई और स्वतंत्रता के बाद समूचे देश को एकजुट करने में उनका योगदान था तथा विद्यालय की शिक्षिका रितुल सिंह ने बच्चों को बताया कि 1991 में भारत सरकार ने मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया।
विद्यालय के प्रधान शिक्षक संजय कुमार सिन्हा और सत्येंद्र कुमार यादव ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल हमारा राष्ट्र को एकजुट करने के अथक प्रयासों के लिए भारत हमेशा उनका आभारी तथा ऋणी रहेगा विद्यालय की शिक्षिका प्रियदर्शनीय मिश्रा ने बच्चों को उनके प्रति प्रोत्साहित करने के लिए निबंध प्रतियोगिता करा कर बच्चों को पुरस्कृत किया कथा किरण कुमारी ने बच्चों को टॉफियां बांटी इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार, बैजनाथ कुमार, रश्मि सिंह, ऋषभ रंजन, नीतू कुमारी, आयुष रंजन, आयुषी रंजन, लक्की, ज्योत्सना, विद्या, राजा बाबू ,मनीषा कुमारी, नेहा, सूरज, सहित सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।