औरंगाबाद

कुल्हाड़ी से वार कर अपराधियों ने की किसान की हत्या,मृतक की पत्नी ने बहनोई एवं भगिना पर लगाया हत्या का आरोप,जांच में जुटी पुलिस

औरंगाबाद।  ढिबरा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में पारिवारिक विवाद में एक 28 वर्षीय किसान की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान गांव के हैं वीरेंद्र कुमार के रूप में की गई है। मृतक की पत्नी उर्मिला देवी ने इस हत्या में मृतक के ही बहनोई एवं भगिना का हाथ बताया है। जिनके द्वारा घर में आपसी फूट कराकर बंटवारा कराया गया और भाई को अलग कर दिया गया।

 

 

मृतक की पत्नी ने यह भी बताया कि पूर्व में भी इन दोनों के द्वारा जान मारने एवं अगवा कर लेने की धमकी दी गई थी। बताया जाता है कि बुधवार की शाम वीरेंद्र अपने खेत में पटवन करने गए थे। उसी दौरान अपराधियों ने कुल्हाड़ी से सिर के पिछले हिस्से में वार कर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद ढिबरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इधर इस हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

 

घटना की जानकारी मिलते ही औरंगाबाद के राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव सदर अस्पताल पहुंचे तथा मृतक के परिजनों को ढांढस बताया। उन्होंने इस मामले में नीतीश सरकार की कानून व्यवस्था पर जमकर प्रहार किया।जिला प्रवक्ता ने कहा कि सुशासन की सरकार में आम लोग न तो घर में सुरक्षित हैं और न ही खेत खलियान में।अब अपराधियों में पुलिस का खौफ समाप्त हो चुका है।आए दिन हत्या, बलात्कार हो रहे हैं और जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page