
माता-पिता का नाम करें रौशन,देश की बनें ताकत-गजानन
औरंगाबाद। जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय में चेतना सत्र के दौरान रांची में स्मार्ट सिटी के जीएम गजनन्द राम स्कूल के हेडमास्टर उदय कुमार सिंह के आमंत्रण पर पहुंचकर बच्चों को प्रभावपूर्ण तरीके से मोटीवेट किया।बच्चों को लगन के साथ पढ़ने और देश दुनिया के बारे में जानने को कहा।गणित विषय को बेहद सरल बताया और कहा कि मुझे बराबर पूर्ण अंक प्राप्त होते थें।
गणित की अच्छी समझ आपकी तार्किक बनाएगा व जीवन को आसान बना देगा।उन्होंने आगे बताया कि वह बहुत ही गरीब परिवार के थे और कभी ट्यूशन नही पढ़ा।सदैव प्रथम आया।गेट स्कूल के होस्टल में रहकर स्कालरशिप लिया।लेकिन जब साइंस कॉलेज में एडमिशन लेना था तो बस के किराए के पैसे नही थे।लेकिन जिद और सपने ने आज वरिष्ठतम पद पर पहुँचाया।अपनी कहानी सुनाकर उन्होंने बच्चों को बहुत ही प्रोत्साहित किया और स्कूल के हेडमास्टर उदय कुमार सिंह के प्रति आभार जताया।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक ,शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं गजनन्द राम से अनेक प्रश्न किए और जानकारियां हासिल की। गजानन्द बाबू ने स्कूल की उपलब्धि व प्रधानाध्यापक की कुशलता पर प्रसन्नता जाहिर की।