
औरंगाबाद। मुस्लिम समुदाय की बेहतरी और उनके सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं बौद्धिक स्तर से उत्थान करने के क्षेत्र में लगातार कई वर्षों से कार्य कर रही जिले की प्रसिद्ध संस्था इस्लामी बढ़ते कदम ने रविवार को हुए सामूहिक निकाह में नहीं पहुंचे जोड़े का गुरुवार की सुबह मदरसा इस्लामिया के हॉस्टल में निकाह कराया।
गया के गुरुआ थाना क्षेत्र के भरौंदा से आए वधु और वर पक्ष का संस्था के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया और काजी की मौजूदगी में उनका निकाह करवाया। संस्था के फाउंडर सदस्य सैयद दायम एवं प्रबंध निदेशक अतहर हुसैन मंटू ने बताया कि रविवार को शहर के मदरसा इस्लामिया में बिहार के विभिन्न जिलों से आए 5 जोड़ों का निशुल्क सामूहिक निकाह करवाया गया था।
मगर किसी कारण से एक जोड़ा नियत समय पर नहीं पहुंच सका था।जो आज औरंगाबाद पहुंचे और उनका निकाह मदरसा इस्लामिया में धूमधाम से कराया गया।साथ ही साथ दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली सारी सामग्रियों को देकर उन्हें विदा किया गया। इस मौके पर संस्था के अमीर डॉ जुल्फिकार जहीर हसन आजाद, महफूज आलम सहित कई सदस्य मौजूद रहे और वर-वधू को आशीर्वाद दिया।