
औरंगाबाद। गया पंडित दिन दयाल उपाध्याय रेल खण्ड के ए एन रोड रेलवे स्टेशन के पास रात्रि लगभग एक बजे के करीब एक मालगाड़ी के इंजन में खराबी आ जाने की वजह से गया-सासाराम रेलखंड के अप लाइन से ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। हालांकि इंजन में खराबी की सूचना मिलते ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे के एडीआरएम सहित कई रेल अधिकारी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और खराबी दूर करने में जुट गई ।
………………………………………………………………………………..
देखें वीडियो-*अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन के पास मालगाड़ी का एक्सेल हुआ खराब, कई ट्रेनों का परिचालन घंटों रहा बाधित*
यदि आपने हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब नहीं किया है तो कृपया इसे सब्सक्राइब कर ले और बेल आइकन जरूर दबाएं ताकि आप खबरों से रहे अपडेट
*यदि हमारा यह वीडियो आपको पसंद आए तो लाइक, शेयर और कमेंट जरुर करें*
………………………………………………………………………………..
तकनीकी कर्मियों ने बताया कि इंजन का एक्सल जाम हो गया था जिसे जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा और ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। हालांकि इस संबंध में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल से आए अधिकारियों से जानकारी लेने की कोशिश की गई उनके द्वारा किसी भी प्रकार की टिप्पणी इस पर नहीं की गई।
इस बीच कई ट्रेनों को ए एन रोड समेत जाखिम तथा रफीगंज स्टेशनों पर रोक दिया गया है और डाउन लाइन से परिचालन की तात्कालिक व्यवस्था शुरू कर दी गयी है।लेकिन इंजन के एक्सेल में खराबी होने से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से लेकर गया जंक्शन तक दर्जनों गाड़ियां घंटों खड़ी रही।
मालगाड़ी के एक्सेल में खराबी होने से 13307 गंगा सतलज एक्सप्रेस फेसर स्टेशन पर, 22912 शिप्रा एक्सप्रेस बघोई स्टेशन पर, 14223 बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस इस्माइलपुर स्टेशन पर, 12389 गया चेन्नई एक्सप्रेस परैया स्टेशन पर, 13009 हावड़ा ऋषिकेश देहरादून एक्सप्रेस कास्ठा स्टेशन पर तथा 12307 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस गया के मानपुर स्टेशन पर खड़ी रही।
तकनीकी टीम द्वारा यातायात को बहाल करने में लगभग 8 घण्टे लग गए। इस बीच सुबह चार बजे से विभिन्न ट्रेनों को पकड़ने अनुग्रह नारायण रोड सहित विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचे यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।