
औरंगाबाद। जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय में हेडमास्टर उदय कुमार सिंह के नेतृत्व में बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर गोलचक्कर बनाया व ग्लोबल हित में अपने सोच व ज्ञान को विकसित करने को कहा।
विद्यालय के सभी वर्ग के बच्चों ने हाथों में हाथ डालकर बॉन्ड बनाकर विद्यालय के प्रांगण में वैश्विक स्तर पर प्रेम, करुणा व भाईचारा की भावना विकसित करने हेतु तीन चक्कर लगाएं।
हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए मानव को मानव से प्रेम करने की नसीहत दीं और जीवनपर्यंत आपसी घृणा व नफरत से दूर रहने को कहा।उन्होंने बताया कि कभी भी अपने जीवन में जातिगत,धार्मिक,साम्प्रदायिक,क्षेत्रियता और भौगोलिक विभेद को जगह न दें और प्राचीन भारतीय दर्शन वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को आदर्श मानें।ग्लोबल हित की बात सोचने,सम्पूर्ण मानवता के कल्याण हेतु अपने ज्ञान का उपयोग करने का भी प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने भी बच्चों से अपील की।
अंतराष्ट्रीय मानव एकता दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।