
औरंगाबाद। दाउदनगर- बारुण रोड पर चौरम पुल के पास पुलिस की एक बोलेरो वाहन के धक्के से एक वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया.जख्मी वृद्ध राजेंद्र ठाकुर (60 वर्ष) दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरम गांव का निवासी बताया जाता है. जिस वाहन से दुर्घटना घटी है, उस पर दाउदनगर थाना के पुलिसकर्मी सवार थे.
बताया जाता है कि दाउदनगर थाना की पुलिस बोलेरो वाहन से गश्ती कर रही थी.चौरम पुल के पास अचानक बोलेरो वाहन से साइकिल सवार उक्त वृद्ध को धक्का लग गया और बोलेरो वाहन असंतुलित होकर सड़क के चाट में चली गयी. इसकी चपेट में आकर उक्त वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गये ,जिन्हें पुलिसकर्मियों ने उठाकर ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये जख्मी वृद्ध को सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया है.
इधर दुर्घटना घटते ही काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये. दाउदनगर थाना अध्यक्ष शशि कुमार राणा पुलिस बल के साथ पहुंच गये. थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और कहा गया कि जख्मी व्यक्ति के समुचित इलाज की व्यवस्था करायी जा रही है. हालांकि इस संबंध में घायल वृद्ध के पुत्र छोटू कुमार ने बताया कि उसके पिता अच्छा से घर की तरफ आ रहे थे तभी चौरम पुल के समीप एक महिला दरोगा पुलिस जीप सीखने के क्रम में अचानक सड़क पर आ गई और साइकिल सवार उसके पिता को धक्का मार दी।