
संदीप कुमार की रिपोर्ट
औरंगाबाद। राजद विधायक मो नेहालुद्दीन ने मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत प्रखंड के विभिन्न गाँवो में तीन उच्चस्तरीय पुल एवम पथ का शिलान्यास किया।इस मौके पर सभी जगह कार्यक्रम भी आयोजित किया।विधायक एवम कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग,कार्य प्रमंडल दाउदनगर अरुण कुमार ने सबसे पहले रफीगंज कासमा पथ से ठाकुरार पथ 2.475 किलोमीटर एवम धावा नदी पर 3 × 18.75 मीटर पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।यहाँ आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेक कुमार सिंह एवम संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष रणविजय यादव ने किया।दूसरे नम्बर पर प्रखंड के चिर प्रतीक्षित कजपा पंचायत में रजोई बहरा पथ सेअमरपुरा पथ 2.363 किलोमीटर सह मदाड नदी पर पुल 4× 18.75 मीटर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
यहाँ आयोजित कार्यक्रम हेतु राजद विधायक ,मुखिया ममता देवी ,राजद प्रखंड अध्यक्ष रणविजय यादव, पूर्व मुखिया शहजादा शाही ,सपा जिलाध्यक्ष डॉ तुलसी यादव ने फीता काटकर मंच का उदघाटन किया।अध्यक्षता सिद्धेश्वर यादव एवम संचालन मुखिया प्रतिनिधि श्रीकांत यादव ने किया।तीसरे नम्बर पर सिमरा फॉल से केशवपुर तक पथ एवम पुल 3 × 18 मीटर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।यहॉ आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्येंद्र यादव एवम संचालन मुखिया प्रतिनिधि श्रीकांत यादव ने किया।सबसे पहले यहाँ मुख्य अतिथि ने फीता काटकर मंच का उदघाटन किया उसके बाद शिलान्यास हुआ।
सभी शिला पट्ट पर सांसद सुशील कुमार सिंह का नाम अंकित होने के कारण कुछ ग्रामीणों ने विरोध किया।इस पर विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि यह सरकार के गाइड लाइन के अनुसार आवश्यक है। विधायक ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि काफी मशक्कत के बाद आप लोगों की मांग पूरी हुई है।निर्माण कार्य मे सभी ग्रामीण संवेदक एवम विभागीय अधिकारियों को सहयोग करे ताकि ससमय कार्य पूरा हो सके साथ ही संवेदक एवम विभागीय अधिकारियों को भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनाते हुए कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
सहायक अभियंता विनय कुमार चक्रवर्ती ,राणा सिंह,अनिल सिंह, ,कजपा पैक्स अध्यक्ष गणेश शंकर विद्यार्थी, बलार पैक्स अध्यक्ष श्रवण यादव,चेंव पंचायत मुखिया प्रतिनिधि जैनुल अंसारी,बलार पंचायत मुखिया अरुण कुमार,मंडल यादव,मो अली उर्फ राजा,छात्र नेता शल्लु यादव, माहिद,तारिक इमाम,शौलील पासवान,तपेश्वर यादव,रंजीत यादव ,राजबल्लभ पासवान,लालू यादव,वार्ड सदस्य श्यामसुन्दर राम, रीतेश यादव, डा संजय यादव, मो मोख्तार उपस्थित रहे।