
औरंगाबाद। देश के प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर शहर के सरस्वती शिशु मंदिर में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर गणितज्ञ रामानुजन की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मैथेमैटिक्स एग्जिबिशन लगाया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन सिंहा कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राध्यापक शिवपूजन सिंह, समाजसेवी राकेश कुमार और प्रधानाचार्य सुमंत राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. दीप प्रज्ज्वलन के बाद विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामनुजन के जीवन चरित पर प्रकाश डाला.
इसके बाद बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिवपूजन सिंह ने गणित को जीवन का सार व अंतिम सत्य बताते हुए बच्चों से इस विषय में रुचि लेने की अपील की. इस अवसर पर राकेश कुमार ने आर्यभट्ट के शून्य के प्रयोग व उनके वर्तमान में पटना जिले के मसौढ़ी में स्थित तारे गिनने की कहानी बच्चों को सुनाया. इस वजह से ही मसौढ़ी का एक अन्य नाम तारेगणा होने की बात बतायी. विद्यालय के नवम कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा गणित पर आधारित मॉडल और प्रदर्शनी का अवलोकन मुख्य अतिथिगण द्वारा किया गया.
इस प्रदर्शनी की खास बात यह थी कि इसमें छात्राओं ने चढ़-बढ़कर हिस्सा लिया और प्रदर्श के साथ सिद्धांत(थ्योरी) व सूत्रों के साथ-साथ उनलोगों द्वारा सवाल का जबाव व सहजता से व्याख्या भी की जा रही थी. इस कार्यक्रम में मंच का संचालन आचार्य राकेश पांड़ेय ने किया. कार्यक्रम में आचार्य रविरंजन समेत काफी अभिभावक भी शामिल हुए.