औरंगाबाद

मध्यावधि चुनाव के लिए हर वक्त तैयार रहें लोजपा कार्यकर्ता – चंद्र भूषण सिंह

औरंगाबाद। रविवार को क्लब रोड स्थित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संसदीय बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र भूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह के आवास पर पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई बैठक में एक बार फिर पार्टी के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने वाले अधिवक्ता मारकंडे त्रिवेदी को लोक जनशक्ति पार्टी का विधि प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाया गया है श्री त्रिवेदी इस पद पर लगातार चौथी बार मनोनीत हुए हैं श्री त्रिवेदी के मनोनयन पर पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है।

 

पार्टी के जिला अध्यक्ष अनूप ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के संसदीय बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र भूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा कि मौजूदा राजनीति परिदृश्य को देखते हुए सभी कार्यकर्ता हमेशा मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहें। क्योंकि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शुरू में ही इसकी घोषणा कर दी थी कि बिहार में मध्यावधि चुनाव होगा। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ सरकार बना लिया और चुनाव नहीं हो सका। परंतु या गठबंधन ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा और निश्चित ही बिहार की जनता को मध्यावधि चुनाव से गुजरना होगा। ऐसी स्थिति में पार्टी के समस्त कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार रहकर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाते रहे।

 

बैठक में नेताओं ने कहा कि बिहार में अराजक शक्तियों का बोलबाला हो गया है और सरकार बनते ही वे हरकत में आ गए हैं। जिस राज्य में लूट पाट के दौरान सेना के जवान की हत्या कर दी जाती है। वहां समझा जा सकता है कि विधि व्यवस्था की क्या स्थिति हो गई है।यानी कि बिहार में पुनः जंगलराज की ओर अग्रसर हो चुका है।

 

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री ठाकुर एवं जिला प्रवक्ता सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार के गिरते ही हमें अपनी पूरी शक्ति से जनता के बीच उपस्थिति दर्ज कराते हुए यह बताने की कोशिश करनी है कि राज्य की सत्ता चिराग पासवान के नेतृत्व में ही बचेगी। क्योंकि उनका भी जन बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट को धरातल पर उतारना है।

 

बैठक में अधिवक्ता अरुण कुमार सिन्हा, युवा मोर्चा के महासचिव सौरव कुमार उर्फ संत शर्मा प्रदेश महासचिव श्रवण पासवान सरवन पासवान, रणवीर सिंह, रंजू वर्मा, शिवम कुमार, राजकुमार ठाकुर, रंजीत पासवान, राजेश पासवान, रामविलास पासवान, बेला कुमारी, नीलू सिंह एवं उपाध्यक्ष सुरेश मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page