
औरंगाबाद। प्रभारी जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं इंदिरा आवास योजना के अपूर्ण आवासों को 31 दिसम्बर 2021 तक पूर्ण कराने का निदेश दिया गया है।
इसके साथ ही इसी वर्ष 31 दिसम्बर तक आवास पूर्ण नही करने वाले लाभूकों पर राशि वसूली की कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है। औरंगाबाद जिला में प्रथम किस्त के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में 1178 तथा इदिरा आवास योजना मे 1775 आवास अपूर्ण है।
मिशन आवास पूर्णता के तहत 22 दिसम्बर को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अपूर्ण आवास तथा 23 दिसम्बर को इंदिरा आवास योजना के अपूर्ण आवास का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। भौतिक सत्यापन के कार्य में सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक एवं ग्रामीण आवास सहायक द्वारा जांच कराया जा रहा है।