
रफीगंज से संदीप कुमार की रिपोर्ट
औरंगाबाद। रफीगंज शिवगंज पथ के उचौली गांव के समीप बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई।इस हादसे में किशोर के साथ रहा दस वर्षीय बच्चा भी घायल हो गया है। जिसका इलाज रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है।
मृतक किशोर की पहचान खैरी मुंडला गांव निवासी कमलेश यादव के 16 वर्षीय पुत्र रौशन के रूप में तथा घायल की पहचान इसी गांव मिथलेश यादव के पुत्र 10 वर्षीय सुजीत कुमार के रुप में की गई। परिजनो द्वारा बताया गया कि पालकियां गांव से मोटरसाइकिल से तेल लेकर अपने गांव खैरी मुंडला लौट रहा था। इसी बीच उचौली गांव के समीप ट्रैक्टर के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
हालांकि हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर लाया मगर वहां पदस्थापित चिकित्सक डॉ सुजीत कुमार के द्वारा किशोर कुमार को घोषित कर दिया गया जबकि घायल 10 वर्ष के बच्चे के इलाज कराया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते एस आई सरस्वती कुमारी, कविता कुमारी, मुंशी संथू कुमार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर कागजी प्रक्रिया शुरू कर दिया। थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि शव का अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया जहां से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।