
औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित जम्होर थानांतर्गत ग्राम पाठक विगहा निवासी वासुदेव पाठक उर्फ गोपाल पाठक के निधन पर गुरुवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक सुरेश पाठक के नेतृत्व में दो मिनट का मौन रखा गया एवं मृतक के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया है तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।लोगों ने कहा कि वासुदेव पाठक एक कर्मठ, सामाजिक एवं धर्म परायण व्यक्ति थे। वे कर्मकांड के प्रख्यात ज्ञाता थे।
श्रद्धांजलि सभा में अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धांजलि देते हुए रवि शंकर पाठक, डॉ अरुण पाठक, डॉक्टर धीरेंद्र पाठक, डॉ रविंद्र पाठक, संजीव कुमार पाठक, पीयूष सलिल, प्रत्यूष कुमार नवनीत, अमृतेश पाठक, अक्षय पाठक, रविंद्र पाठक, देवेंद्र पाठक, सुनीता पाठक, शेफालिका पाठक, माधवी पाठक, पल्लवी प्रियदर्शनी, मधुलिका रेणू सहित अन्य उपस्थित थे।