
औरंगाबाद। कांग्रेस नेता आशुतोष कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार में कानून का राज कायम किया जाना चाहिए और उसमें सबसे अहम भूमिका पुलिस प्रशासन की हो जाती है जो आम जनता की जान-माल की रक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत रहे।
औरंगाबाद के पुलिस कप्तान जिस तरह से सक्रिय होकर और गंभीर होकर औरंगाबाद में पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं बाकी थानाध्यक्षों को और पुलिस पदाधिकारी गण को भी पूरी ईमानदारी से अपने कप्तान की सहायता करनी चाहिए
शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी निरंतर पेट्रोलिंग पार्टी गस्ती करें एवं शहरी इलाकों में रात्रि में पुलिस चार पहिया वाहन के साथ साथ दोपहिया वाहनों का भी उपयोग करके सभी मोहल्लों में गस्ती करने का काम करें जिससे जनता और जनमानस सहज रूप से रह सके घटना के बाद सक्रियता दिखाने से बेहतर है पुलिस प्रशासन को अपने दिनचर्या में पेट्रोलिंग को पूरी ईमानदारी से पूरा करें।
हाल के दिनों में देखा जा सकता है कि पेट्रोलिंग के नाम पर बस खानापूर्ति की जा रही है।ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि पुलिस प्रशासन को उनके कर्तव्यों का स्मरण कराया जाना चाहिए। बिहार महागठबंधन की सरकार का यह उद्देश्य है कि बिहार में सुशासन ना केवल कागजों पर दिखे बल्कि हकीकत में भी सुशासन का राज आम जनमानस को महसूस होना चाहिए