
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
औरंगाबाद। सदर प्रखंड के फेसर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक हमेशा गायब रहते हैं। चिकित्सकों के गायब रहने की सूचना मिलने पर एडिशनल एसडीएम मालती कुमारी ने गुरुवार को स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि वहां पदस्थापित चिकित्सक शिव नारायण गुप्ता अपनी ड्यूटी से गायब थे।
इतना ही नहीं ड्यूटी से फरार रहने वाले चिकित्सक ने उपस्थिति रजिस्टर में अपनी हाजिरी 30 अगस्त तक की बना रखी थी। स्थानीय ग्रामीण रवि कुमार, पिंटू सिंह, लव कुश कुमार, निराला यादव एवं अभिषेक कुमार ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक आते ही नहीं हैं और यदि कभी आते भी हैं तो वे अपनी उपस्थिति रजिस्टर में अपनी हाजिरी 15 दिन पहले ही बना लेते हैं।ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक के नही आने से ग्रामीणों को अपने इलाज के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है या फिर 8 किलोमीटर दूर औरंगाबाद जाना पड़ता है।
जांच के लिए पहुंची एडिशनल एसडीएम मालती कुमारी ने बताया कि जांच के क्रम में पाया गया कि यहां पदस्थापित चिकित्सक अपनी ड्यूटी से गायब हैं और उपस्थिति रजिस्टर में उनकी उपस्थिति भी बनी हुई है।उन्होंने बताया कि चिकित्सक की ड्यूटी दो दिन जम्होर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में है और गुरुवार को फेसर में। लेकिन वे गुरुवार के दिन गायब पाए गए और उनकी हाजरी बनी भी हुई है।यह कर्तव्य के प्रति लापरवाही है।यह जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को अग्रेतर कारवाई के लिए भेजी जाएगी।इसके अलावा एडिशनल एसडीएम ने स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित कर्मियों की उपलब्धता दवा की जरूरतों सहित कई अन्य जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान आसपास के कई ग्रामीण मौजूद थे।