
औरंगाबाद। सदर अस्पताल के एक्सरे विभाग में कार्यरत टेक्निशियन बंटी कुमार सोमवार की दोपहर एक सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हे आराम करने की सलाह दी है।इस हादसे में बंटी के पैर,हाथ एवं होंठ पर गंभीर चोट आई है।
हादसे में घायल हुए टेक्नीशियन बंटी ने बताया कि वह अपने घर से आ रहे थे तभी क्षत्रिय नगर के समीप दो बाइक सवार काफी तेजी से बाइक लेकर उधर से गुजरे।उनके बाइक की स्पीड देख कर अचानक ब्रेक लगाने को मजबूर होना पड़ा।जिसकी वजह से वे बाइक के साथ सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि यदि शीघ्र ब्रेक नहीं लगाया जाता तो हादसा और भी भयानक होता। गौरतलब है कि शहर में लहरिया कट बाइक सवार युवकों से लोग परेशान हो चुके है।इनकी वजह से कितने लोग दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं। लेकिन उसके बावजूद भी इस प्रकार की ड्राइविंग की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है।