औरंगाबाद

अपने सास के अनैतिक संबंधों का विरोध करने पर ही कर दी गई मेरे भांजे की हत्या

औरंगाबाद। सदर प्रखंड के बघोई स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर 26 अगस्त को पुलिस ने एक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया था। शव की पहचान गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के लाडो गांव निवासी सत्येंद्र शर्मा के पुत्र अंजनी शर्मा उर्फ विक्की भूमिहार के रूप में की गई थी। उस वक्त से इसे एक हादसा माना गया था और शव का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया था।

 

लेकिन विक्की के शव मिलने के तीसरे दिन यानी सोमवार को सदर अस्पताल पहुंचे उसके मामा राघवेंद्र शर्मा जो कि पटना के एक निजी चिकित्सक के यहां कार्यरत है ने इसे हादसा नहीं हत्या करार दिया है। मृतक के मामा ने बताया कि उनका भांजा मौत के पूर्व ससुराल में चल रही अनैतिक गतिविधियों का जिक्र एक डायरी में या फिर अपने फेसबुक पर किया था। उन्होंने अपने भांजे के हत्या का आरोप उसके ही सास, पत्नी एवं दो अन्य युवक पर लगाया है जिसका अवैध संबंध उसकी सास और पत्नी के साथ था।

 

उन्होंने पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है।उन्होंने बताया कि मेरे भांजे ने अपने सास के अवैध संबंध को अपनी आंखों से देख भी लिया था और उसने इसका विरोध भी किया था जिसको लेकर झगड़े भी हुए थे।लेकिन उसकी पत्नी भी अपने मान के तरफ से ही मेरे भांजे के खिलाफ हो गई। उसके बाद वह अपने घर गया चला आए लेकिन उसकी पत्नी उसके साथ नही आई।कुछ दिनों के बाद मेरे भांजे को दिल्ली बुलाया गया और वह अपनी पत्नी को लाने दिल्ली चला गया।

 

लेकिन दिल्ली पहुंचने के बाद भी उसके ससुराल वालों ने इसके साथ काफी बदतमीजी की और स्थानीय थाने को बुलाकर इसे हाजत में बंद करवा दिया गया।किसी प्रकार से बीच बचाव कर पुलिस के द्वारा उसे छोड़ दिया गया। इसके बाद उनका भांजा अपने गांव के लिए आ रहा था। यात्रा करने के दौरान उसने अपने मुग़लसराय पहुंचने की जानकारी दी।फिर उसके बाद से उसका मोबाइल स्विच आने लगा। लेकिन मुगलसराय और गया के बीच में ही उसकी हत्या कर दी गई और पहचान छिपाने के लिए उसके शरीर पर तेजाब छिड़क दिया गया तथा चेहरे को भी क्षत-विक्षत कर दिया गया था।

 

मृतक के मामा ने बताया कि उनके भांजे ने अपने दोनो अंगुलियों में सोने की उठी पहन रखी थी और उसके गले में महावीर जी का लॉकेट भी था साथ ही साथ उसने जो जूता पहना था वह भी गायब था। उन्होंने फेसर थाने में एक आवेदन देकर पुलिस प्रशासन से इस मामले में अनुसंधान कर दूध का दूध और पानी का पानी करने की मांग की है। मृतक के मामा ने बताया कि अपने पत्नी और सास के अवैध संबंध का विरोध करने के कारण ही उन के भांजे की हत्या की गई है क्योंकि उनका भांजा किसी भी कीमत पर आत्महत्या नहीं कर सकता था।

 

फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।अब तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मृतक के मामा के द्वारा लगाए जा रहे आरोप में कितनी सच्चाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page