
औरंगाबाद। जिले में बनने जा रही वेब सीरीज जिला औरंगाबाद के लिए तीन दिवसीय ऑडिशन स्क्रीन टेस्ट 31 अगस्त, 1 सितंबर , 2 सितंबर को औरंगाबाद के स्थित विनायक मीडिया के ऑफिस में किया जाएगा। ऑडिशन का समय सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रखा गया है।
ऑडिशन में सभी उम्र के अनुभव भी हम नया कलाकार भी अपनी ऑडिशन की तैयारी के साथ उपस्थित हो सकते हैं। ऑडिशन निशुल्क रखा गया है। विदित हो कि इस वेब सीरीज के निर्देशक सौरभ भारद्वाज , लेखक प्रभात बंधुल्या है।
इस वेब सीरीज का निर्माण भारद्वाज फिल्मस प्रोडक्शन एवं विनायक मीडिया के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। निदेशक ने बताया कि अधिकांश कलाकार को औरंगाबाद से ही शामिल किया जाएगा। नए कलाकारों के लिए ऑडिशन के बाद निशुल्क वर्कशॉप कराया जायेगा।