
गया। पुरानी पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रीय आंदोलन गया जिला के समन्वयक श्री रवि रंजन कुमार पासवान की अध्यक्षता में गया पुलिस लाइन में बैठक आयोजित की गई| जिसमें बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री भोले शंकर यादव (भोली यादव), मंत्री रत्नेश पासवान, एसोशिएसन के अन्य पदाधिकारीगण तथा जिला के अन्य एन पी एस कर्मियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु गया पुलिस लाइन में बैठक में भाग लिया। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया हैं कि पूरे जिले में पुरानी पेंशन बहाली हेतु आंदोलन को तेज किया जाएगा।
बैठक में एनएमओपीएस के जिला समन्वयक श्री रवि रंजन पासवान द्वारा बताया गया कि नई पेंशन प्रणाली में शेयर बाजार आधरित पेंशन मिलेगा जिसमें घाटा की संभावनाएं बनी रहती है, उदाहरण के रूप में कोरोना काल में सभी एनपीएस कर्मियों का फण्ड कम हुआ है, साथ ही सेवानिवृत्ति के उपरान्त महंगाई भत्ता एवं वेतन पुनरीक्षण जैसी कोई सुविधा नहीं है। इसके साथ-साथ कई खामियां हैं। नई पेंशन प्रणाली में सेवाकाल के दौरान राशि निकालने की जटिल प्रक्रिया हैं। अध्यक्ष भोली यादव द्वारा बताया गया कि जिले के सभी पुलिस कर्मिगण पुरानी पेंशन की लड़ाई में एकजुट हैं।
उल्लेखनीय हैं कि प्रदेश स्तर पर पेंशन बहाली हेतु संगठन का नेतृत्व श्री वरुण पाण्डेय एवं श्री शशि भूषण कुमार कर रहे हैं। बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष , पुरानी पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रीय आंदोलन गया जिला के समन्वयक तथा उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा बिहार के सभी जिलों में संगठन को मजबूत करने की दिशा में अग्रेतर कारवाई करने का संकल्प लिया गया।