
गया। बोधगया के महाबोधि परिषद में फुटपाथ दुकानदारों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना की शुरुआत की यह धरना अनिश्चितकालीन धरना है। ऑल इंडिया हॉकर्स फोरम के महासचिव इरफान अहमद फातमी ने धरना को संबोधित करते हुए बताया कि फूटपाती दुकानदारों पर बोधगया कार्यपालक की ओर से जो कार्रवाई की गई है वह निंदनीय है और गैर जनतांत्रिक है।इस कार्रवाई को तुरंत वापस लेना चाहिए।
मालूम हो कि जब 2019 में फुटपाथ यों के कानून बनाया गया तो उसमें बताया गया था कि वेंडिंग कमेटी ही तमाम निर्णय करेगी। बोधगया में वेडिंग कमेटी सक्रिय है और समय-समय पर उसकी बैठक भी होती है। उसके बावजूद विना वेंडिंग कमेटी को विश्वास में लिए फूटपाथियों को हटाने की कार्रवाई धड़ल्ले से चालू किया गया इतना ही नही उन्हें खदेड़ने का काम किया गया। जो संविधान संगत और न्याय संगत नहीं है।
श्री फातमी ने बताया कि यदि इस कार्रवाई को नहीं रोकी गई या फिर इसे वापस नहीं लिया गया तो यह धरना लगातार चलता रहेगा। फुटपाथ पर दुकान लगाकर अपनी जीवन बसर करने वालों के हितों के लिए हम लड़ते रहेंगे फिर भी प्रशासन नहीं मानता है तो राज्य के विभिन्न जिलों के अंदर में बोधगया के फुटपाथियों को समर्थन देने के लिए राज्यस्तरीय आंदोलन चलाएंगे और अपने हक की लड़ाई को तेज करेंगे।उन्होंने यह भी बताया कि 25 तारीख को विधान परिषद का सत्र चालू होगा जरूरत पड़ने पर यह आवाज विधान परिषद में भी उठाया जाएगा।
हम साथियों से आम नागरिकों से आग्रह करते हैं कि फुटपाथियों के हितों की लड़ाई को देखते हुए उनका समर्थन करें और फुटपाथ पर काम करने वालो की जीत को सुनिश्चित करने का काम करें।