
गया। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सशस्त्र दस्ते ने गया जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया प्रखंड के भदवर थाना के पिपरवार गांव में सड़क निर्माण कार्य मे लगी पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों द्वारा पोकलेन मशीन फूंके जाने की घटना के बाद मौके पर सुरक्षा बलों की टीम पहुंची है और कार्रवाई में जुट गई है। नक्सली बंदी के 24 घंटे पहले घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरवार गांव के पास श्रीराम कंस्ट्रक्शन कम्पनी सड़क निर्माण का कार्य करा रही थी। मंगलवार की रात्रि सड़क निर्माण में लगे पोकलेन मशीन को नक्सलियों ने पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। जाते-जाते नक्सलियों ने एक पोस्टर भी चिपकाया है। जिसमें कंस्ट्रक्शन के मुंशी व ठेकेदार के द्वारा लेवी नहीं देने से जुड़ा है।
गया के सिटी एसपी राकेश कुमार ने घटना की पुष्टि की है।उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में लगी एक पोकलेन मशीन को जलाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।