
पटना संवाददाता
पटना। नर सेवा नारायण सेवा है, मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं इसी मूल मन्त्र को लिए आज प्रदेश के चर्म रोग बिशेषज्ञ, राष्ट्रीय अध्यक्ष आयुष्मान भारत फाउंडेशन मे डॉ आर के गुप्ता के नेतृत्व मे आज निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। आज के समय मे जब युवा नवबर्ष मनाने हेतु अनेक पार्टी और खर्च करते है वही आज आयुष्मान भारत फाउंडेशन ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।
यह एक बहुत बड़ा सन्देश युवाओं को डॉ आर के गुप्ता जी के द्वारा प्राप्त हुआ की हमारी खुशियाँ अपनों की खुशियों मे ही है। आज के शिविर मे डॉ आर के चंद्रा- फिजियन, डॉ रजनी कुमारी – क्लिनिकल साइकोलॉजीस्ट, डॉ रानी प्रधान, हरे राम कुमार – पैथोलॉजी, डॉ पी के रॉय – आई डॉ शौर्य शरण- डेंटल सर्जन , डॉ रोमा शरण – डेंटल सर्जन जी ने अपनी सेवाएं दिए। आज का यह स्वास्थ्य शिविर आयुष्मान भारत फाउंडेशन व लायंस क्लब पटना के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित हुआ।
जिसमे लगभग 500 लोगो को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किया गया। डॉ आर के गुप्ता- राष्ट्रीय डॉ संघ अध्यक्ष, अमरनाथ द्विवेदी- चेयरमैन, अजित कुमार सिंह- राष्ट्रीय शिक्षक संघ अध्यक्ष व संगठन के सभी पदाधिकारियों ने आयुष्मान भारत फाउंडेशन परिवार के तरफ से सभी प्रदेश व देशवासियो को नवबर्ष की हार्दिक शुभकामनायें दिए।