पटना

आयुष्मान भारत फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

पटना से शिवानी की रिपोर्ट

पटना। आयुष्मान भारत फाउंडेशन व टीम आदि मेहता द्वारा रविवार।को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पटना के राज उत्सव बैंकवेट हाल ( लोहार लेन गली ) मे हुआ l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अरुण कुमार जी, पूर्व सांसद जहानबाद जी रहे l कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 11 बजे से हुआ l

 

आज शिविर मे जरुरतमंदो मे निःशुल्क दवा का वितरण व स्वास्थ्य परामर्श दिया गया l शिविर मे डॉ आर के गुप्ता जी प्रदेश के सुप्रसिद्ध चर्म रोग बिशेषज्ञ, डायरेक्टर ओम हेल्थ केयर क्लिनिक पटना व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संघ डॉ आर के गुप्ता जी के नेतृत्व मे डॉ आर के चंद्रा, डॉ पी के राय, डॉ रुक्सार बानो, डॉ शौर्य शर्मा, डॉ रोमा शर्मा, डॉ रंजनी, डॉ दिकाश, डॉ पवन जी ने अपनी सेवाएं दिए l

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अरुण कुमार जी ने कहा की आज के समय मे यह संगठन केवल बिहार प्रदेश मे ही नहीं बरन पुरे देश मे अपनी बेहतर सेवाएं दे रहा है आज के समय मे निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा कर यह संगठन साबित कर रहा है की कुछ करने हेतु इक्षाशक्ति और संकल्प होना चाहिए l इसी क्रम मे डॉ आर के गुप्ता ने कहा की आज का यह शिविर सफल शिविरो मे से रहा हम और हमारे सभी डॉ साथी अपनी अपनी निःशुल्क सेवाये दिए l आज के शिविर मे लगभग 400 लोगो को स्वास्थ्य परामर्श व दवाये उपलब्ध कराई गई l

 

आज के आयोजन मे शिखा सिंह ( प्रदेश अध्यक्ष, महिला संघ, आयुष्मान भारत )डॉ रंजनी ( प्रदेश महिला प्रभारी, आयुष्मान भारत ), डॉ रानी प्रधान ( सदस्य डॉ संघ, आयुष्मान भारत ) रोशन कुमार ( पैथोलॉजी )व पटना शहर से अनेक गणमान्य और संगठन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page