
पटना। विगत एक महीने के अंदर बिहार के तीन जिले धमाकों की चपेट में आ चुके है और इस धमाकों में अभी तक 19 लोगों की जान चली गयी है। विस्फोट की पहली घटना औरंगाबाद में घटी जहां एक कबाड़खाने में कबाड़ की सामग्री तोड़ने के दौरान विस्फोट हुई और तीन लोगों की जान चली गयी।
वही दूसरी घटना भागलपुर की है जहां प्रेसर कुकर बम के विस्फोट होने से करीब 15 लोगों की मौत हो गयी। अभी इस घटना की जांच चल ही रही थी कि विस्फोट की तीसरी घटना बुधवार को गोपालगंज के एक घर मे घटी है जहां एक घर में बम धमाका हुआ है और इस धमाके में एक की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह धमाका गोपालगंज जिला के फुलवरिया थाना के बथुआ बाज़ार स्थित एक घर में हुई है।इस धमाके से पूरा इलका दहल उठा। इस धमाके में पूरा मकान ध्वस्त हो गया। वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और छानबीन कर रही है।