पटना

बिहार में हुआ इंडियन फैशन वीक का पहला ऑडिशन

पटना। आज इंडियन फैशन वीक का हुआ आगाज। इस मौके पर मिस इंडिया अनामिका सिंह ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि इस इवेंट से बिहार के फैशन इंडस्ट्री को काफी बढ़ावा मिलेगा। बताते चलें कि इंडियन फैशन वीक 2022 भारत का सबसे प्रीमियर फैशन इवेंट है, जिसका आयोजन डिस्काउंटो एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है और इसकी शुरुआत सबलाइन प्रोडक्शन प्राइवेट द्वारा की गई है।

 

फैशन उद्योग से सभी श्रेणियों के लिए डिजाइनर कपड़े और विशेष अभियानों की एक श्रृंखला के माध्यम से यह फैशन कार्यक्रम रनवे पर फैशन डिज़ाइनरो के प्रदर्शन कर रहा है। इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित मॉडल फैशन दिवाऔर अन्य की प्रस्तुति शामिल है। कार्यक्रम में डिस्काउंटो के डायरेक्टर आकाश कुमार सिन्हा सबलाइन प्रोडक्शन के फाउंडर सचिन केशव को डायरेक्टर नैना शंकर शो डायरेक्टर मनोज सोनी, सतीश दा एवं कई कंटेस्टेड मॉडल की उपस्थिति दर्ज की गई।

 

कार्यक्रम की शुरुआत 12:00 हुई और सबसे पहले सारे जूरी के द्वारा प्रतिभागियों के साथ रैंप वॉक किया गया। इस मौके पर बिहार के कई नामचीन मॉडल का जमावड़ा फिल्म लगा। सारे प्रतिभागियों का उत्साह देखते बन रहा था उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन समीर मलिक एंड टीम के द्वारा किया गया इस मौके पर सब लाइन प्रोडेक्शन के फाउंडर सचिन केशव ने कहा कि यह इवेंट बिहार में फैशन इंडस्ट्री में एक नया आयाम दर्ज करवाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page