
औरंगाबाद। सांसद सुशील कुमार सिंह का राष्ट्रीय राजमार्ग डेहरी वीर कुंवर सिंह चौक पर बुधवार को स्वागत किया गया।सांसद ने बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।सांसद ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह किसी जात के नहीं बल्कि भारत माँ के वीर सपूत स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्हें जात में बांध कर रखना छोटी बात होगी।जिसने अंग्रेज से लड़ने के लिए अपने राजसी ठाठ और घर को छोड़ दिया ऐसे महापुरुष को हम सभी को स्मरण करना चाहिए उनकी शहादत को सदा याद रखना चाहिए।
सांसद ने कहा कि यदि 1857 नहीं होता तो 1947 नहीं होता।1947 की बुनियाद 1857 है।उक्त बातें औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा माल्यार्पण के बाद कोल परिवहन सेवा संघ के कार्यालय में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे ही मुझे कुंवर सिंह प्रतिमा स्थानांतरित होने के लिए राशि में कमी की सूचना मिली और मुझे लगा कि प्रतिमा को उपेक्षित किया जा रहा है।उसके बाद मैंने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर सभी बातों से अवगत कराया।इसके बाद नितिन गडकरी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी और महापुरुषों के लिए जितनी पर्याप्त राशि की जरूरत पड़ेगी भारत सरकार देगी।
उन्होंने एनएचएआई के अधिकारी को कार्रवाई करने के लिए कहा।सांसद ने कहा कि जिसके बाद एनएचएआई के अधिकारियों ने मुझे पर्याप्त राशि देने की बात कही है।सांसद ने कहा कि मुझे गर्व है कि बाबू कुंवर सिंह ऐसे योद्धा थे जिन्होंने अपने ही तलवार से अपने हाथों को काट दिया था ऐसे साहसी पुरुष के प्रतिमा के कहा समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता कोल परिवहन सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र नाथ सिंह ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद सुशील कुमार सिंह और पूर्व विधायक सत्य नारायण यादव को अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर कोल परिवहन सेवा संघ के सचिव गुड्डू सिंह, भूपेंद्र नारायण सिंह, सुनील कुमार सिंह, पूर्व सरपंच विनोद सिंह, विशु सिंह, रवि कुमार सिंह, केदार बाबू, मितेन्द्र सिंह, उपेन्द्र सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह, नागेन्द्र सिंह, नन्द कुमार सिंह, अजय सिंह, जय प्रकाश यादव, जीतेन्द्र ओझा, हरेन्द्र हरियाली आदि उपस्थित रहे।