
बेतिया। बलथर थाना में डीजे संचालक अनिरुद्ध यादव की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। हालात इस कदर बेकाबू हो गए कि एक हवलदार की भी बैरक में ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। देर शाम तक लोगों का हंगामा जारी रहा।
दरअसल होली के मौके पर एक डीजे संचालक को पुलिस ने हिरासत में लिया। प्रशासन का आदेश था कि होली और शब ए बारात को लेकर शांति समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार डीजे नहीं बजाना है। हिरासत में लिए जाने के बाद उसकी मौत हो गई।
नतीजतन ग्रामीण पुलिस हिरासत में पिटाई से मौत होने का आरोप लगा प्रदर्शन करने लगे और पूरे थाना परिसर में जमकर बवाल शुरू हो गया। स्थिति नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग का सहारा लिया तो लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी और थाना परिसर में रखी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही प्रदर्शनकारियों ने मुख्य मार्ग को जाम कर आवागमन ठप कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही सिकटा विधानसभा क्षेत्र से माले विधायक बीरेंद्र गुप्ता मौके पर पहुंचे और लोगों से पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा ज्यादती की गई है, एक छोटी सी गलती के लिए पीट पीट कर मार देना न्याय नही है। उन्होंने पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने और मृत युवक के परिजन को 20 लाख मुआवजा देने की मांग की है।
दूसरी तरफ पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया और एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा के नेतृत्व में हजारों पुलिस बल स्थिति को काबू में करने में जुटे हैं।