
औरंगाबाद। स्वास्थ्य संस्थानों के निरीक्षण हेतु स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम मो. अनवर आलम द्वारा आज ओबरा प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र -सह- हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, खुदवा तथा रेफरल अस्पताल हसपुरा का भ्रमण किया गया.
उक्त आशय की जानकारी देते हुए डीपीएम द्वारा बताया गया कि जबकि खुदवां में सामान्य प्रसव की व्यवस्था है किंतु प्रसव के लिए आने वाले लाभार्थियों की संख्या काफी कम है. पिछले माह में मात्र नौ डिलीवरी हुए. जिला पदाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला स्तर पर आहूत बैठक में प्रसव की संख्या बढ़ाने हेतु लाभार्थियों के उत्प्रेरण हेतु बनाई गई रणनीति के तहत अस्पताल के कर्मियों को कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया.
साथ ही यह पाया गया कि खुदवां में टेलीमेडिसिन के कार्य नहीं हो रहे हैं. इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करते हुए सोमवार से प्रतिदिन टेलीमेडिसिन की सेवा प्रारम्भ कराने के लिए निर्देश दिया गया.रेफरल अस्पताल, हसपुरा में दन्त ओपीडी को सुदृढ़ कर सभी कार्य दिवसों में संचालित करने तथा चेक लिस्ट का अनुप्रयोग कर साफ-सफाई के स्तर को और बढ़ाने हेतु निर्देश दिया गया.
भ्रमण के क्रम में सदर प्रखंड के अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य उपकेंद्र सह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, बांसेखाप बंद पाया गया. बंद पाए गए संस्थानों के कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. इस संदर्भ में बताया गया कि सरकारी दिशा निर्देशानुसार सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं स्वास्थ्य उप केंद्र को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां प्रतिदिन पूर्वाहन नौ बजे से अपराहन पांच बजे तक कर्मियों को उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया है.
जांच के क्रम में बंद पाए गए संस्थानों के कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है. डीपीएम के साथ जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट उपेंद्र कुमार चौबे एवम डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी भी संस्थानों के निरीक्षण में सहयोगी रहे.