
औरंगाबाद। पूर्णिया के ग्रीन वैली स्टेडियम में बीसीए द्वारा आयोजित अन्तर जिला सुपर लीग के मैच में शाहबाद जोन की ओर से खेलते हए औरंगाबाद के करण राज ने शानदार दोहरा शतक लगाया है। जिला क्रिकेट संघ औरंगाबाद के सचिव अमित कुमार ने इस आशय की जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि दूसरी पारी में एक समय शाहबाद जोन के चार खिलाड़ी 45 के स्कोर पर आउट हो गए थे। लेकिन करण राज ने धैर्यपूर्वक खेलते हुए अपनी टीम का स्कोर 411 रन पहुँचा दिया। पहले उन्होने तरुण 44 के साथ पांचवे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की। कारण के हरफनमौला प्रदर्शन से शाहाबाद जोन 10 विकेट खोकर 462 रन बनाया।
श्री कुमार ने बताया कि इसके पूर्व इसी लीग के तहत पटना के मोइनइउल हक़ स्टेडियम में खेले गए मैच में औरंगाबाद के हर्षराज पुरू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 129 एवं 90रन बनाकर अपने टीम को जीत दिलाई थी।
जिला क्रिकेट संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष वरुण कुमार, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष मनोज पाण्डेय एवं संयुक्त साचव विकास प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र कुमार रवि, जितेन्द्र सिंह, डॉ अंजनी सिंह, धनंजय सिंह, पूर्व क्रिकेटर राजन सिंह, लाल मुनि सिंह, अजीत राज, अशोक पांडेय, हरेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार, प्रमेन्द्र कुमार, धीरज कुमार, जय सिह, राजीव रंजन, प्रकाश कुमार, संतोष कुमार आदि ने जिले के दोनो खिलाड़ियों को बधाई देते हए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।