
औरंगाबाद, कपिल कुमार
मदनपुर थाना क्षेत्र के वार बाजार के समीप दिहुली मोड़ के समीप सोमवार की दोपहर हुई सड़क हादसे में 2 लोगों की जान चली गई। वही तीन- चार लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान की जा रही है। मृतको की पहचान ऱफीगंज थाना क्षेत्र के बंचर खुर्द निवासी प्रभु प्रजापत व इनकी पुत्री पल्लवी कुमारी के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि प्रभु व इनकी पुत्री पल्लवी सोमवार की सुबह ऱफीगंज-शिवगंज रोड से एक ऑटो पर सवार होकर अपने नानी घर मदनपुर थाना क्षेत्र के एरकी कला गांव जा रहे थे। जैसे ही ऑटो वार बाजार के समीप दीहुली मोड़ के पास पहुंचा की असंतुलित होकर पलट गया। पलटने का कारण स्थानीय लोग काफी स्पीड बता रहे हैं। ऑटो पलटने की आवाज सुन स्थानीय लोग झटपट पहुंचे और ऑटो को किसी तरह सीधा कर दबे लोगों को निकाला। घायलों को लोगों ने स्थानीय चिकित्सालय में भिजवाया। इसके बाद प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्सक इलाज कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि 2 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही ऑटो से दबकर हो गई थी। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही जिला परिषद शंकर यादवेन्दु व अनिल यादव पहुंचे। परिजनों से हालचाल लिया फिर सदर अस्पताल पहुंचे तो इन दोनों नेताओं ने काफी दुख जताया। इधर मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। सदर अस्पताल भी कुछ देर के लिए दहल उठा। जो भी मरीज इलाज कराने पहुंचे थे सबकी आंखें नम हो चुकी थी। मृतिका पल्लवी की मां दहाड़ मारकर रो चिल्ला रहे थे। परिजन भी उन्हें सांत्वना देकर चुप कराने में जुटे थे, लेकिन ऐसी घटना देख सब के रोंगटे खड़े हो रहे थे।