
औरंगाबाद, कपिल कुमार
सदर प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत जम्होर में प्रखंड स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान मे जिला स्तरीय फैमिली प्लानिंग पखवाड़ा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जम्होर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्याम कुमार, सरपंच पप्पू ज्वाला सिंह ,उपसरपंच सतीश कुमार वर्मा, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार गुप्ता, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक डॉक्टर मोहम्मद साहिन अख्तर, सुरेश विद्यार्थी एवं अन्य ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।संबोधन के क्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सभी तबके के लोगों को विशेष फायदा मिलता है स्वास्थ्य संबंधी विशेष जानकारियां मिलती हैं वर्तमान परिदृश्य में परिवार नियोजन समाज की मांग है। यदि इसे सही ढंग से मूर्त रूप दिया जाए तो यह कार्यक्रम क्रांतिकारी सिद्ध हो सकता है।और सामाजिक परिवर्तन लाकर बहुत सी चीजों को प्रतिपादित कर सकता है। फैमिली प्लानिंग पखवाड़ा की अध्यक्षता प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ श्याम कुमार ने किया।कहा कि इस तरह के आयोजन से पुरुष नसबंदी महिला नसबंदी सहित अन्य सभी प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को मुहैया कराने में सक्षम है। फैमिली प्लानिंग पखवाड़ा के मौके पर बीसीएम राजेश कुमार अकाउंटेंट दीप्ति कुमारी,स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रेमलता सिंहा,गुलेरूख, शीला कुमारी सिंह,रिंकी कुमारी, अर्चना कुमारी रूपवती कुमारी पीरु कुमारी ने विशेष भूमिका निभाई। जबकि परिचारी के रूप में रजनीश कुमार,डोमन कुमार सतेंद्र कुमार उपस्थित थे।