
औरंगाबाद, कपिल कुमार
सोमवार को सदर प्रखंड के ग्राम जम्ह़ोर के टावर रोड मुहल्ले में अवस्थित संत मरियम मिशन स्कूल के प्रांगण में शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंध निदेशक सतीश कुमार सिंह ने किया। संबोधन के क्रम में कहा कि आज अर्धवार्षिक परीक्षा का परीक्षा फल घोषित किया गया है एवं इस दिन अभिभावकों इस लिए बुलाया गया है कि परीक्षाफल पर अपनी राज जाहिर करें। साथ ही साथ बच्चों में पढ़ाई के प्रति सजगता सतर्कता एवं उनके जिज्ञासा को ध्यान करते हुए उनका मानसिक विकास बौद्धिक विकास कैसे हो इसका चर्चा कराया गया। अभिभावकों ने इस पर प्रसन्नता जाहिर की शिक्षक अभिभावक बैठक में अभिभावक सुरेश विद्यार्थी, राणा सुनील सुजीत सिंह बिट्टू सिंह, प्राचार्या पूजा सिंह, शिक्षिका सानिया फिरदौस, श्वेता सिंह प्रियंका सिंह शिक्षक दीपक कुमार उपस्थित थे।