
औरंगाबाद, कपिल कुमार
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजोई गांव में मंगलवार की दोपहर आपसी घरेलू विवाद में एक वृद्ध महिला की पिटाई कर पड़ोसी ने जख्मी कर दिया। दर्द से कराहते हुए वृद्ध महिला रोते बिलखते किसी तरह अस्पताल पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार बिजोई गांव निवासी देवलाल यादव के 60 वर्षीय पत्नी फुलमतिया देवी घर में कामकाज कर रही थी। तभी इनके गोतिया वाले बिरजा यादव, रविंदर यादव व कुंती देवी ने घरेलू विवाद को लेकर गली गलौज करते हुए वृद्ध महिला की पिटाई कर दी। वृद्धावस्था में उनके शरीर के कई जगहों पर हड्डी में मोच आया। रोते बिलखते व दर्द से कराहते हुए महिला ने बताया कि मेरे घर मे कोई नहीं है। जमीन व घर बटवारा को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा है डिग्री भी हुआ है। लेकिन गोतिया लोग जबरदस्ती घर को कब्जा करना चाहते हैं। फुलमतिया देवी ने बताया कि दोपहर में अचानक मेरे घर का खपड़ा उतारने लगे, जिसे मना किया तो सभी ने हमला बोल कर पिटाई कर दी। घटना की सूचना थाने को दे दी गई है।