
औरंगाबाद, कपिल कुमार
जिले के जम्होर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 6 पेटी देशी शराब को जब्त किया हैं। साथ ही शराब कारोबारी राजा बिगहा गांव निवासी अरविंद मेहता को गिरफ्तार भी किया हैं। जानकारी देते हुये जम्होर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अरविंद मेहता के द्वारा टेम्पो से भारी मात्रा में शराब लाया जा रहा हैं।उसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने उसको पकड़ने के लिये जाल बिछाया।जैसे ही शराब का खेप उसके घर पर पहुचा की पुलिस ने उसे धर दबोच लिया।थानाध्यक्ष ने कहा कि उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब का कारोबार किसी भी सूरत में नही होने दिया जायेगा।