
औरंगाबाद, कपिल कुमार
औरंगाबाद जिले के सबसे चर्चित अंबा थाना क्षेत्र के दधपा बीघा गांव निवासी जिला पार्षद पति सुजीत मेहता हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त आकाश सिंह काफी दिनों से चल रहे फरार के बाद कुर्की जब्ती की कार्रवाई के डर से कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 5 अगस्त को कुटुंबा जिला पार्षद सुमन देवी के पति सुजीत मेहता को अपराधियों ने अंबा बाजार के समीप बतरे नदी पुल के समीप गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने अपराधियों को धर दबोचने के लिए टीम बनाकर छापेमारी कर रही थी। इस दौरान कुल 7 अपराधियों को अलग-अलग जगहों से पुलिस ने गिरफ्तार की थी। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान सुजीत मेहता हत्याकांड के मुख्य आरोपी अंबा थाना क्षेत्र के हड़िया गांव निवासी स्व मुन्ना सिंह के पुत्र आकाश सिंह का नाम सामने आया था। उस समय से आकाश सिंह फरार चल रहे थे। पुलिस कई राज्यों में छापेमारी कर गिरफ्तार करने में जुटी थी। अंत में अकाश सिंह के घर न्यायालय के निर्देश पर इश्तेहार चिपकाया गया था। इसके बाद कुर्की जब्ती की कार्रवाई के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र भी दिया गया था। कुर्की जब्ती से पहले ही आकाश सिंह ने 12 अक्टूबर को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।
आकाश सिंह को कब से था पुलिस की तलाश, सुजित मेहता को हत्या करने के लिए शूटरों को 12 लाख रुपये की सुपारी देने का भी लगा था आरोप
पिछले 5 अगस्त को अपराधियों ने जिला पार्षद पति सुजित मेहता को दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दिया था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने गम्भीरता से कार्रवाई करते हुए हत्यारो की गिरफ्तारी करने में जुट गई थी। कुछ ही दिनों में अलग अलग जगहो सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद मुख्य आरोपी आकाश सिंह की गिरफ्तारी में जैसे ही पुलिस जुटी आकाश सिंह पुलिस पकड़ से फरार चल रहे थे। पुलिस दबिश के कारण खुद से आकाश सिंह ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया।