
औरंगाबाद। जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह की सुपुत्री स्निग्धा सिंह जो दिल्ली यूनिवर्सिटी के दौलतराम कॉलेज की छात्रा हैं ने भारत शिक्षण मंडल-युवा आयाम एवं रिसर्च फॉर रिसरजेंस फाउंडेशन के द्वारा राष्ट्रिय स्तर पर आयोजित सुभाष स्वराज सरकार विषय पर उत्कृष्ट शोध पत्र लिखकर झारखण्ड प्रान्त से विजेता रही हैं।
आगामी 11 से 13 नवंबर तक नयी दिल्ली स्थित गलगोटिआ यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले ” यंग रिसर्चर्स कॉन्क्लेव ” में स्निग्धा भाग लेंगी और अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगी।
प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने बताया क़ि देश के आज़ादी के 75 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में चल रहे अमृत महोत्सव् के क्रम में स्निग्धा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी फोरम से झारखण्ड प्रान्त का प्रतिनिधित्व करते हुए “अमृतकाल के सुभाष संकल्प:-2022-47” विषय पर शोधपत्र लिखीं थीं जिसे उत्कृष्ट माना गया और नेशनल कॉन्क्लेव के लिए चयनित हुई।
वह अपने आरंभिक लोरेटो स्कूल रांची और डीपीएस रांची के कालखंड से ही अच्छी आलेख लिखती रही हैं। लैंग्वेज सीखने के प्रति वह बेहद बेहद आग्रही है और अभी हाल ही में दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में भी फ्रेंच कोर्स के लिए चयनित हुई है।गलगोटिया यूनिवर्सिटी ,दिल्ली में स्निग्धा सिंह प्रांतीय विजेता होने के लिए पुरस्कृत भी होंगी।
जिलेवासियों सहित पिता उदय कुमार सिंह, माता किरण सिंह एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने भी स्निग्धा की सफलता पर प्रसन्नता प्रकट किया हैं और उसको अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।