विविध

अंकोरहा में दीपावली के मौके पर होने वाला नाटक का मंचन हुआ 2 से 4 तक आयोजित, युवा कलाकारों ने बिखेरा जलवा

मुखिया मुन्नी देवी ने फीता काटकर किया उद्धघाटन, कहा दीपावली के दिन ही होना था तीन दिवसीय कार्यक्रम, अनहोनी के कारण टल गया था समय

औरंगाबाद, कपिल कुमार

नबीनगर प्रखण्ड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अंकोरहा में दीपावली के दिन होने वाले कार्यक्रम बुधवार को आयोजित की गई। नवयुवक नाटय कला परिषद की ओर से दीपावली के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय नाटक का मंचन किया गया। पहले दिन “कलयुग के पंच” नाटक खेला गया। इस वर्ष कमिटी के दो मुख्य डायरेक्टर के दीपावली से 20 दिन पहले अचानक मौत हो जाने के कारण दीपावली में होने वाले नाटक को स्थगित कर दिया गया। इसके बाद 2 नवम्बर से नाटक खेला जा रहा है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष में खेला जा रहा है। मंच उद्घाटन अंकोरहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय गिरि ने फीता काटकर किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि ग्राम पंचायत अंकोरहा गांव मे हर साल के भाती इस साल भी तीन दिवसीय नाटक का मंचन किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से क्षेत्र और गांव के युवाओं के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के मौका मिलता है। नाटक खेलने से कलाकार अपने कलाकारी दिखाते हैं और भाईचारा बढ़ता है और भेदभाव मिटता है। कहानी का रंगरूप देकर नाटक के माध्यम से जागरूक किया जाता है। मुखिया प्रतिनिधि संजय गिरी ने कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर लक्ष्मी पूजा के दिन ही होने वाला था। लेकिन अपरहरिय कारण से स्थगित कर दिया गया था। 2 नवम्बर से 4 नवम्बर तक नाटक का मंचन किया जा रहा है। जिसमे सभी कलाकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि मुखिया प्रतिनिधि संजय गिरि, अध्यक्ष राहुल सिंह सचिव सह उप मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार यादव, कोषा अध्यक्ष बब्लू ठाकुर मंच संचालक शर्मा जी, डायरेक्टर प्रमोद यादव, विनय ठाकुर, राकेश गिरि बबलू चौधरी देवंश यादव,अनुग्रह सुमन अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page