
औरंगाबाद, कपिल कुमार
जनवितरण प्रणाली के अंतर्गत लाभुकों को समुचित लाभ देने व कालाबाजारी से रोकने के लिए एसडीओ श्री विजयंत ने सोमवार को सभी नए डीलरों को पीओएस मशीन दिया। इस मौके पर एसडीओ ने कहा कि जन वितरण प्रणाली में लाभुकों को हमेशा कुछ न कुछ शिकायतें आती रहती थी। शिकायतों को मद्देनजर व इस व्यवस्था में सुधार लाने के लिए सभी नए डीलरों को सोमवार को समाहरणालय स्थित योजना भवन सभाकक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित कर पीओएस मशीन वितरण किया। कहां कि कुल 209 पीओएस मशीनों का वितरण किया गया। एसडीओ नए पीडीएस दुकानदारों को पीओएस मशीनों देते हुए कहा कि अब यह इमानदारी पूर्वक कार्य करेंगे और लाभुकों को समय-समय पर राशन का लाभ देंगे इसमें भी अगर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की गई तो उन्हें जिम्मेदार मानते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पीओएस मशीन चलाने के लिए भी सभी को ट्रेंड किया गया। मशीन की सहयोग से दुकानदार को अनाज वितरण में सहायता मिलेगी। वहीं इससे समय की बचत होगी।उन्होंने कहा कि जिन नए पीडीएस लाइसेंस धारी जो किसी कारणवश उपस्थित नही हो सके हैं, उन्हें प्रखंड मुख्यालय के माध्यम से उन्हें पीओएस मशीन उपलब्ध करा दिया जाएगा। एसडीओ ने कहा कि सभी नए डीलरों को अगले दो से तीन दिनों में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर, पीओएस मशीन चलाने की जानकारी प्राप्त कर लेंगे। इस दौरान पीओएस की सारी फंग्शन व तमाम जानकारियां दुकानदारों को दे दिया जाएगा। ताकि वे पीओएस मशीन के माध्यम से ही लाभुको को अनाज वितरण करेंगे। इस तरह लाभुक व डीलर के बीच किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आना चाहिए। लाभुक भी इस बात से संतुष्ट हो लेंगे की पीओएस मशीन के माध्यम से जब राशन दिया जा रहा है तो इसमें किसी प्रकार का कोई कटौती वह कालाबाजारी नहीं किया जा रहा है। डिजिटल इंडिया के तहत यह कार्य किया जा रहा है और इसमें किसी प्रकार की कोई गड़बड़ियां होने की संभावना नहीं है।