
औरंगाबाद, कपिल कुमार
नगर निकाय निर्वाचन 2022 का स्थगित निर्वाचन कार्यक्रम को पुनः राज्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना द्वारा पुनः घोषणा के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी औरंगाबाद की अध्यक्षता में सभी कोषांग के वरीय तथा नोडल पदाधिकारी के साथ गुरुवार को सभाकक्ष में समीक्षा बैठक बुलाई गई। बैठक में जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया की आयोग ने नगर निकाय चुनाव की स्थगित चुनाव की नई तिथि की घोषणा कर दी है। इसके अनुसार औरंगाबाद जिले के पांच नगर निकायों में आगामी 18 दिसंबर की मतदान तथा 20 दिसंबर की मतगणना होना है। इसलिए सभी गठित कोषांग को पुनः सक्रिय किए जाने की जरूरत है। सभी कोषांग पूर्व की तरह अपना कार्य ससमय पूरा करने पर ध्यान दें। जिला पदाधिकारी ने बारी बारी से सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी से उनके निर्वाचन संबंधित कार्य एवं दायित्वों तथा अबतक के अध्धतन तैयारी के बारे में जानकारी ली एवं उचित निर्देश दिया। कार्मिक प्रबंधन कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निदेशित करते हुए मतदान एवं मतगणना कार्य में लगाए गए कर्मियों की डाटा को अद्यतन कर पुनः संतुष्ट हो ले ताकि कोई सेवानिवृत या स्थानांतरित कर्मी डाटा में न हों। वहीं कॉम्निकेशन प्लान तैयार करने के पूर्व सभी रिकॉर्ड अद्यतन कर लें। जिला पदाधिकारी ने प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी की निदेश दिया की कर्मियों की बाकी बचे प्रशिक्षण ससमय पूरा करा लें। नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग मोहम्मद गजाली ने बताया की मतदान कर्मियों का सभी प्रशिक्षण पूरा हो गया है सिर्फ मतगणना कर्मियों एवं सेक्टर पदाधिकारी का अंतिम प्रशिक्षण शेष है जिसे ससमय करा लिया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्र, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा,उप विकास आयुक्त ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, भूमि सुधार उप समाहर्ता सचिदानंद सुमन, पुलिस उपाधीक्षक सहित अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थें।