
औरंगाबाद, कपिल कुमार
रात्रि में घर का ताला तोड़ चोरी करने वाला एक चोर गिरोह को औरंगाबाद जिले के उपहारा थाना की पुलिस ने धर दबोचा है। गिरफ्तार चोरों ने रात्रि में कई घरों में डाका डाल चोरी करने की संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने इन चोरों के पास से घरों से चोरी गए सामान को भी बरामद किया है। मंगलवार को जिला पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उपहारा थाना क्षेत्र के अरंडा गांव में पिछले 17 व 18 दिसंबर की रात चोरों ने एक घर में ताला तोड़कर चोरी घटना का अंजाम दिया था। इस मामले में उपहारा थाना कांड संख्या 98/22 दिनांक 19-12-22 धारा 461, 380 भादवि दर्ज किया गया था। चोरी घटना के सफल उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष उपहारा द्वारा जांच पड़ताल किया जा रहा था। उपहारा थाना क्षेत्र के गुलदस्ता मोड़ के समीप 25 दिसंबर की रात जब पुलिस ने एक संदिग्ध हालत में मोटरसाइकिल सवार तीन युवक छबीला पासवान उर्फ टाईगर पिता राजकुमार पासवान निवासी टेकारी थाना टेकारी जिला गया, विशाल कुमार पिता भीम प्रसाद निवासी देवधरपुर थाना टेकारी जिला गया, गौरव कुमार पिता श्री राधेश्याम राय निवासी मठबिगहा थाना टेकारी
को पकड़ा और पूछताछ किया तो बाइक सवारों के पास ताला तोड़ने का औजार बरामद किया गया। संदेह जताते हुए पुलिस ने जब पूछताछ की तो बाइक सवार ने पिछले 17 दिसम्बर को अंरडा में घर में हुए चोरी घटना के साथ-साथ अरवल जिले के बंसी थाना क्षेत्र में भी हुए चोरी घटना का अंजाम देने की संलिप्तता स्वीकार की। इन तीनों चोरों की निशानदेही पर एक अन्य युवक अभियुक्त गिरजेश कुमार पिता श्री जुगल किशोर पासवान निवासी बेला थाना उपहारा जिला औरंगाबाद को भी गिरफ्तार किया गया। इन चोरों के पास कई घरों में चोरी गए सामानों को भी बरामद किया। जिसमें सोना लगभग 5 ग्राम, चांदी लगभग 90 ग्राम, फूल का बर्तन डेढ़ किलोग्राम, कासा का बर्तन 2 किलोग्राम, पीतल का बर्तन डेढ़ किलोग्राम, गैस चूल्हा 8 पीस एवं एक सिलेंडर को बरामद किया गया है।