
पश्चिमी चंपारण
नीतीश कुमार की 5 जनवरी से पश्चिम चंपारण में प्रस्तावित यात्रा पर पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने कहा उन्हें इस बात की खुशी है कि हमारे जन सुराज पदयात्रा पर चलने से बिहार के नेताओं को एक दबाव के तौर पर ही सही कम से कम चुनावी मौसम के अलावा भी जमीन पर आने के लिए विवश होना पड़ा है। नीतीश कुमार पर हमला करते हुए प्रशांत ने कहा कम से कम इसी बहाने नीतीश कुमार पटना से बाहर हेलीकॉप्टर और गाड़ियों के माध्यम से यात्रा पर निकल रहे हैं और उनका यह कदम स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जो पश्चिम चंपारण के ज्वलंत मुद्दे हैं नीतीश कुमार उनपर समीक्षा कर समाधान करेंगे। मुझे उम्मीद है कि नीतीश कुमार पश्चिम चंपारण के नवलपुर-बेतिया रोड पर जाएंगे जहां के लोग पिछले 15 साल से विकास के लिए संघर्षरत है ताकि उस सड़क को बनाया जा सके। मेरा अनुमान है कि नीतीश कुमार मसान नदी से होने वाले कटाव की वजह से त्रस्त पश्चिम चंपारण के स्थानीय लोगों की परेशानियों का समाधान करेंगे। प्रशांत ने कहा जिस वाल्मीकि नगर से नीतीश कुमार हमेशा अपनी यात्रा की शुरुआत करते हैं वहां के स्थानीय लोग वन राज्य अधिनियम के तहत अपनी जमीन, मिट्टी, बालू के अधिकारों को आंदोलनरत हैं। उन्हें उम्मीद है कि जो अधिकार स्थानीय लोगो के छीन लिए गए हैं उनपर नीतीश कुमार में कुछ समाधान करेंगे।